सल्ट, गोविन्द रावत:-
तहसीलदार सल्ट ने बारिश को लेकर सभी राजस्व उप निरीक्षक को दिशा निर्देश पिछले दो दिनों से ही रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डे, उप जिलाधिकारी सल्ट संजय कुमार के दिशा निर्देश पर तहसीलदार सल्ट आविद अली ने बताया कि सल्ट विकास खण्ड स्थिति सामान्य है। आपदा को लेकर सभी राजस्व उप निरीक्षकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। और सभी राजस्व उप निरीक्षक छुट्टी निरस्त की गई है। साथ राजस्व उप निरीक्षक को अपने – अपने क्षेत्र में बने रहने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी प्रकार घटना घटित होने पर आपदा कन्ट्रोल रूम में सूचना दे।