Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeHIMACHALतालाब बनाने में बरती गई अनियमिताएं:- शाम सुंदर

तालाब बनाने में बरती गई अनियमिताएं:- शाम सुंदर

ड्राइंग के अनुसार हुआ है तलाव का निर्माण:- संजय प्रधान

ऊना/चौकी मनियार

जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आती पंचायत चौकी मनियार में बन रहे वार्ड नम्बर एक में तलाव निर्माण के चल रहे कार्यों पर कुछ गावासियो ने अपनी आपत्ति 11सौ नम्बर पर दर्ज करवाते हुए, पंचायत प्रतिनिधियों पर अनिमिताओ के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या कहते है शिकायतकर्ता,,,,,

शिकायत कर्ता शाम सुंदर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस निर्माण कार्य के लिए पहले तो जेसीवी से तालाब की दीवारों की नींव निकाली गई वही दीवार खड़ी होने के बाद उस का लेवल करने के लिए मिट्टी की ट्रालियों का प्रयोग किया गया, वही उंन्होने कहा कि मनरेगा कर्मचारी होने के बाबजूद भी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया, वही उंन्होने आरोप लगाया कि तलाव का रकबा 3 कनाल 3 मरले है लेकिन किसी निजी व्यक्ति को लाभ देने के लिए तलाव को छोटा किया गया, उंन्होने कहा कि जब तलाव का निर्माण नही हुआ था तब तलाव बड़ा था, उंन्होने ये भी कहा कि तलाव में पानी भरने का पाइप तो ठीक ऊँचाई पर डाला गया है लेकिन ओवर फ्लो का पाइप जो ऊंचा होना था उसे मात्र 1 से डेढ़ फुट पर आनन फानन में डाल दिया गया है, उंन्होने कहा कि इतना पैसा लगाने का क्या फायदा जनता व पशुओं को होगा जब पानी इस तलाव में रुकेगा ही नही, उंन्होने बताया कि उपायुक्त ऊना व बीडीओ को इस कि जानकारी दी गई है और मेरी मांग है कि इस तलाव के निर्माण में बरती गई अनियमितओ की जांच हो ।

क्या कहते है पंचायत के प्रधान,,,
वही जब इस सारे मामले को लेकर चौकी मनियार के प्रधान संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मनरेगा के जेई द्वारा जिस प्रकार की ड्रॉइंग तैयार की गई थी और जो एस्टीमेट उनकी तरफ से दिया गया था उसी प्रकार से कार्य हुआ है, उंन्होने कहा कि इस निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की अनिमिताए नही बरती गई है मनरेगा कर्मचारियों के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जा रहा है उंन्होने कहा कि अनिमिताओ के आरोप बेबुनियाद है

क्या कहती है वार्ड पंच,,,

वही जब इस सारे मामले को लेकर इसी पंचायत की वार्ड नम्बर एक वार्ड सदस्य प्रोमिला देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि तय समय पर सब कार्य किया जा रहा है मैं खुद निर्माण कार्य स्थल पर लगातार मोजूद रहती हूं और मनरेगा के कर्मचारी कड़ी मेहनत इस तलाब निर्माण के लिए कर रहे है उंन्होने कहा कि अनिमिताओ के आरोप सरा सर गलत है ड्रॉइंग के अनुसार ही सारा कार्य किया जा रहा है

क्या कहते है गांव वासी,,,

वही स्थानीय निवासी नीरज कुमार और प्रदीप कुमार ने कहा कि तलाब का दायरा छोटा किया गया है उंन्होने बताया कि जब हम छोटे -छोटे थे तब से हम इस तालाब को देखते आ रहे है लेकिन अब ये तालाब पहले से भी ज़्यादा छोटा नजर आ रहा है उंन्होने कहा कि प्रशासन को इस कि सुध लेनी चाहिए और उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर इस सारे मामले की जांच होनी चाहिए

क्या कहते है मनरेगा के जे ई,,,

जब इस मामले को लेकर फोन के माध्यम से मनरेगा जे ई संजय ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये सारा प्रोजेक्ट मेरे यहाँ ट्रांसफर होने से पहले का मंजूर हुआ है फिर भी इस को लेकर विभाग के सामने आप के माध्यम से मामला सामने आया है जो भी सम्भव करवाई होगी वो की जाए गी।

ये सारा मामला आज चौकी मनियार में चलता रहा लोग इकठ्ठा होते गए और पंचायत के ऊपर प्रश्नों की मानो बरसात हो गई हो।लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने भी गांव वासियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उंनको संतुष्ट करने का प्रयास किया। कुछ लोग तो पंचायत द्वारा दिए गए उतर से संतुष्ट होते दिखाई दिए, लेकिन कुछ लोग अनिमिताओ की जांच को लेकर अड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!