जोगिंद्र देव आर्य,बंगाणा :-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां की रोगी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सोनू गोयल ने की, जबकि स्थानीय विधायक विवेक शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोगी कल्याण समिति की बैठक में कमेटी ने निर्णय लिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए कैंटीन, सस्ती दवाइयों की दुकान व एंबुलेंस की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।अस्पताल में कैंटीन की व्यवस्था न होने से दाखिल किए गए मरीजों को रात के समय घर जाना पड़ता है
व अगले दिन सुबह फिर दाखिल होना पड़ता है। कैंटीन की सुविधा होने से मरीज को घर नहीं जाना पड़ेगा। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि बजट से अधिक खर्च न किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की कमेटी ने विधायक विवेक शर्मा से आग्रह किया कि आरकेएस के बजट को भी बढ़ाया जाए ताकि अस्पताल में दाखिल मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।बैठक के दौरान विधायक विवेक शर्मा ने रोगी कल्याण समिति के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में इस तरह की समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं
।
एसडीएम सोनू गोयल ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से खुली चर्चा की और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा नियमित रूप से समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित हो सके। बैठक में स्वास्थ्य केंद्र में ग्लो साइन बोर्ड व परिसर में 10 लाइट लगाने की व्यवस्था भी की गई।अस्पताल में अब फर्स्ट एड करने की फीस होगी 500 रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में मेडिकल कराने की फीस 150 रुपए होगी जबकि इस फीस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा वर्कर्स को छूट मिलेगी
। इसके अतिरिक्त बंदूक का लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल कराने की फीस ₹500 होगी। फर्स्ट ऐड कराने वाले विद्यार्थियों की फीस ₹500 होगी। फूड लाइसेंस की फीस में भी मामूली वृद्धि की गई है व दुकानदारों के फूड लाइसेंस अब जिला स्तर के अस्पतालों में ही बनाए जाने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में विधायक विवेक शर्मा, एसडीएम सोनू गोयल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामासरा शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी नरेश शर्मा, वीडियो सुशील कुमार, डॉ अशोक दड़ोच, पंचायत प्रधान सरोज कुमारी सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।