बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-
“दलित कल्याण समिति कुटलैहड” का समारोह आर्शीवाद होटल में आयोजित हुआ।जिसमें कुटलैहड़ के सभी गांवों से लोगों ने भाग लिया। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपन विचार रखे व इस समिति में अपना विश्वास व्यक्त किया और जोर-शोर से इसे संचालन हेतु अपना समर्थन दिया। इस मौके पर सेवानिवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर विधि चन्द्र वंगा, पूर्व जिला परिषद इंदु वाला , इंजीनियर एम आर दडोच, पूर्व पंचायत समिति के अध्यक्ष तरसेम लाल सहोता,रमेश वंगा , मुनीष भारती, सुषमा देवी , महिन्द्र सिंह , सीताराम बंगा ,लेख राज भारती अध्यक्ष , गुरपाल कलसी, शेर सिंह कोषाध्यक्ष, तिलक राज , राम रतन आजाद , गुलजारी लाल, दुर्गादास , राकेश , सुरेश , अंकित मान आदि उपस्थित रहे।