गुरदासपुर:- दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव भटोआ में चोरों की ओर से बस स्टैंड के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को आग लगाकर लूटने का प्रयास किया गया। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात को एक अज्ञात युवक एटीएम पर आता है। एटीएम का ताला तोड़कर अंदर घुसता है।
वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर देता है। इसके बाद वह ए.टी.एम. को गैस कटर से काटने की कोशिश करता है, लेकिन लूट की कोशिश में नाकाम रहने के बाद वह एटीएम में आग लगा देता है, लेकिन फिर भी एटीएम से कैश लूटने में नाकाम रहता है।