लठियानी,विनोद शर्मा:-
दी कृषि सहकारी सभा लठियानी के नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन था। सभा के सचिव दिनेश ठाकुर ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से देशराज शर्मा ,
विनोद शर्मा एवं मनीष कुमार , वार्ड नंबर 2 से मदनलाल , वार्ड नंबर 3 से जियालाल , वार्ड नंबर 4 से प्रमोद सिंह ,वार्ड नंबर 5 से संजय कुमार व पूनम शर्मा , वार्ड नंबर 6 से अश्विनी कुमार , वार्ड नंबर 7 से सुनील कुमार एवं नरेंद्र कुमार , वार्ड नंबर 8 से अशोक कुमार , वार्ड नंबर 9 से जगमोहन सिंह , कुलजीत सिंह , अशोक कुमार , इत्यादि ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए और 11 तारीख को नाम वापस लिए जा सकते हैं । कृषि सहकारी सभा के सचिव दिनेश ठाकुर ने बताया की चुनाव चिन्ह 15 तारीख को दिए जाएंगे और चुनाव 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और इसी दिन दोपहर के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।