Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAदो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

लाहौल से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को टिकट

मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

शिमला,टीना ठाकुर

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए 2 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को टिकट दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू रविवार को नई दिल्ली रवाना हो गए।
दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए भी मुख्यमंत्री मंथन करेंगे। सूत्रों के अनुसार आज सोमवार को शाम तक धर्मशाला के लिए प्रत्याशी तय हो सकता है। शिमला संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली करने के बाद सीएम दोपहर को दिल्ली चले गए। सोमवार शाम तक सीएम शिमला लौट सकते हैं। मंगलवार से प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

वॉयस ओवर – हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विस उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला भी चल पड़ेगा। चुनावी चेहरे तय करने के मामले में लंबे इंतजार और उहापोह के बीच रुक-रुककर कदम आगे बढ़ा रही कांग्रेस एक बार फिर धर्मशाला पर आकर ठहर गई है। रविवार देर रात पार्टी हाईकमान ने बड़सर और लाहौल स्पीति में प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी, लेकिन धर्मशाला पर आकर मामला अटक गया। उम्मीदों और संभावनाओं के बावजूद पार्टी हाईकमान ने धर्मशाला से प्रत्याशी की घोषणा टाल दी। कहा यह भी जा रहा है यह इंतजार अगले एक-दो दिन के लिए और खींच सकता है। प्रदेश के छह हलकों में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 26 अप्रैल को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में गगरेट, कुटलैहड़ और सुजानपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए थे। धर्मशाला, बड़सर और लाहौल-स्पीति के प्रत्याशियों की घोषणा का तभी से इंतज़ार हो रहा था। अब यह इंतज़ार केवल धर्मशाला तक ही सीमित होकर रह गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!