दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक की रोवर एवं रेंजर यूनिट द्वारा बुधवार को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित एक विशिष्ट व्याख्यान एवं डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। रेंजर लीडर डॉ. अनुराधा ने बताया कि व्याख्यान सत्र के प्रारंभ में छात्रों को पर्यावरण के विभिन्न विषयों पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में पधारी विज्ञान-विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. लीना शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए उनसे आवाह्न किया कि सभी प्रकृति की देखभाल करें क्योंकि प्रकृति निस्वार्थ भाव से सदैव सभी प्राणियों का हित करती है।
उन्होंने वक्तव्य जारी रखते हुए कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम इतना भी ना खो जाए की सर्व सुखदायी प्रकृति को हानि पहुंचाएं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लगभग 90 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. यासीन मोहम्मद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ. युद्धवीर पटियाल ने छात्रों को बधाई दी एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कॉलेज का सारा स्टाफ उपस्थित रहा l