दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-इस अवसर पर आंखों का चेकअप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में डॉ. आशीष साहनी ने अपनी टीम के साथ मिलकर डेरा गुरुधाम संत सागर साहिब में अपनी सेवाएं दीं। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी आंखों का चेकअप करवाया। डॉ. आशीष साहनी और उनकी टीम ने सभी मरीजों का ध्यानपूर्वक परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक सलाह और उपचार प्रदान किया। शिविर में 26 यूनिट रक्तदान हुआ, जो कि एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य था। वही 300 मरीजों की आंखों का चेकअप कराया गया और 57 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन के लिए कहा गया। रक्तदान कैंप में भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपना रक्त दान किया। यह एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य था, जो समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देता है।

इस शुभ अवसर पर डेरा प्रबंधक संत बाबा मंजीत दास जी महाराज, संत बाबा कृपाल दास जी, संत बाबा कृष्णा जी, रागी जत्था जसप्रीत सिंह जी, अमनदीप सिंह जी ने हरिजस कीर्तन द्वार संगतों को निहाल किया।
इस अवसर पर संत बाबा मंजीत दास जी ने समुह संगत को प्यार से मिलजुल कर रहने का और सही मार्ग पर चलने का संदेश दिया। यह आयोजन डेरा गुरुधाम संत सागर साहिब की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल थी, जिसका उद्देश्य समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना था।