दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :-लांस नायक करम सिंह सैनिक कैंटीन दौलतपुर चौक में एक कार्यक्रम में 25 पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए | यह कार्यक्रम कैंटीन मैनेजर सूबेदार मेजर सतनाम सिंह कौशल कीअगुवाई में हुआ |
इस मौके पर सूबेदार मेजर सतनाम सिंह कौशल ने पूर्व सैनिकों के परिवार को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया | उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 25 परिवारों को करीब 2.5 लाख रुपए की राशि के दस दस हज़ार रुपये (प्रति व्यक्ति) के चेक सहायता राशि के रूप में वितरित किए गए | इस अवसर पर कै. रणजोध परमार, शविन्द्र सिंह, बिंदु डडवाल, विजय कुमारी, राजेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |