दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-दौलतपुर चौक में क्विज प्रतियोगिता में छाए प्रतिभागी बच्चे जिला ऊना के घनारी तहसील के अंतर्गत क्लस्टर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करबाया गया। इस प्रतियोगिता में सात सीनियर सेकेंडरी, एक हाई स्कूल,
ओर चार मिडल स्कूलों से छठी से आठबीं कक्षा तक हर एक विद्यालय से दो विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। क्लस्टर विद्यालय दौलतपुर चौक के कार्यकारी प्रधानाचार्य वासु देव ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का संचालन की भूमिका में विद्यालय के अधयापक अनुज शर्मा, मनीषा ब इंदु बाला ने मुख्य भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में साइंस, मैथ, हिन्दी, सोशल साइंस , सामान्य ज्ञान विषयों पर प्रश्न पूछे गए।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय मिडल स्कूल दौलतपुर, द्वितीय स्थान पर पी एम श्री राजकीय बरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक और तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय सलोह बेरी के बच्चों ने बाजी मारी। ।इस मौके पर प्रथम ,द्वितीय, ब तृतीय स्थान पर आने बाली टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय क्लस्टर मेजबान स्कूल दौलतपुर चौक के अध्यापकों, विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागी बच्चे व अध्यापकों ने भाग लिया।