कांगड़ा हवाई अड्डे पर आज उस समय क्रिकेट प्रेमियों का हजूम उमड़ आया जब क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का पता चला कि स्पेशल विमान के जरिए धोनी भी धर्मशाला पहुंच रहे है ऐसे में धोनी की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ हवाई अड्डे के बाहर जमा ही गई करीब 12:46 पर स्पेशल विमान चैन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ियों को लेकर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एचपीसीए के अधिकारियों ने चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया।
जैसे ही कांगड़ा हवाई अड्डे का दरवाजा खुला तो सबसे पहले रविन्द्र जडेजा और धोनी बाहर निकले जैसे ही क्रिकेट प्रेमियों की नजर धोनी पर पड़ी तो क्रिकेट प्रेमी चिल्लाने शुरू हो गए लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा आगे नही जाने दिया गया और दूर से भी क्रिकेट प्रेमियों ने धोनी की एक झलक देखी इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला की और रवाना किया गया बात दे कि 5 मई को पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंग्स के मध्य आईपीएल के मैच खेला जाएगा इसको लेकर भी चैन्नई सुपर किंग्स।के खिलाड़ी धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते हुए भी नजर आएंगे।