बद्दी सावस्तिक गौतम :-नगर परिषद बद्दी में सुरजीत नेतृत्व मजबूती की और :-मदन चौधरी प्रदेश कांग्रेस ने नगर परिषद अध्यक्ष बनने पर सुरजीत कुमार को बधाई दी।
प्रदेश कांग्रेस सह कोषाध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि सुरजीत के नेतृत्व में बद्दी में बहुत सारी विकासनात्मक योजनाएं शुरू की जाएंगी जिसका आने वाले समय मे बीबीएन के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राम कुमार व बावा हरदीप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस बीबीएन में मजबूत हुई है।