बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-
नप बद्दी के अध्यक्ष को हटाने की कवायद शुरू, दिया इस्तीफा,फिर किन कारणों से तीन घंटे बाद वापिस लिया,सरकार बनने के दो साल बाद अब कॉन्ग्रेस पुनः यहां भी पार्टी से जुड़े व्यक्ति के साथ सतासिन होना चाहती नगर परिषद बददी के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। परंतु औचक तीन घंटे बाद इस्तीफा देकर वापिस लेना कई प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।जिलाधीश सोलन ने उनके इस्तीफे देने और वापिस लेने की पुष्टि की है। करीब पांच माह बाद की अवधि पूरी होने के बाद अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। कुछ कांग्रेसियों का कहना है कि पार्टी जो कहेगी उसका पालन करन पड़ेगा।।
गौरतलब है कि इस नप पर करीब अठारह वर्ष कांग्रेस का कब्जा रहा है। पूर्व भाजपा सरकार ने यहां गत 4 वर्ष पूर्व यहां कब्जा किया था। परंतु कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सी पी एस ने यहां भी पुनः कब्जा करने की बिसात बिछा दी व भाजपा के एक व्यक्ति को पार्टी में शामिल कर अध्यक्ष बना दिया। यह अध्यक्ष कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा जिसके तहत पता नही किस विवाद के चलते सोमवार को इस अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया और फिर वापिस ले लिया। कांग्रेसियों ने यहां पुनः कॉन्ग्रेस पार्टी का जमीन से जुड़ा वयक्ति अध्यक्ष विराजमान करने की बात कही है। लोगो में चर्चा है कि दूसरे के घर जाकर समान नहीं मिलता जो मौजूदा अध्यक्ष के साथ हो रहा है। भाजपा को आनन फानन में छोड़ कांग्रेस में जाकर अपनी पूरी साख गिरा ली है।