ऊना/कुटलैहड़,जोगिंद्र देव आर्य
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार अपना दम खम दिखाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है चाहे वो लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हो या फिर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार, सभी लगता जनता के बीच सम्पर्क साध कर बड़ी व छोटी जनसभा को सम्बोधित कर रहे है उसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री व बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी अपने तूफानी दौरे के दौरान जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के डीहर, नलवाड़ी,थाना कलां, टिहरा,चुलहड्डी, रायपुर,क्षेत्र में पहुचे, जहा उंन्होने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया, जिस मे उंन्होने अपने लिए व कुटलैहड़ से बीजेपी प्रत्याशी दविन्द्र भुट्टो के लिए वोट मांगे, वही उंन्होने कांग्रेस सरकार को घरते हुए कहा की, 2014 से पहले जब कॉंग्रेस की सरकार थी तब देश की अर्थ व्यवस्था कहा थी और जब से देश की कमान नरेन्द्र मोदी ने संभाली है तब से लेकर आज तक एक एक रुपया जोर्ड कर देश को उचाईयो पर लाये ओर आज गोरों को पछाड़ कर विश्व की पांचवी अर्थ व्यवस्था पर ला खड़ा कर दिया है उंन्होने कहा आप के खिले हुए चेहरे बता रहे है कि एक जून को आप सब कमल खिलाने जा रहे है,उंन्होने कहा कि कांग्रेस के पास ना कोई नेता है और ना ही कोई नीति।