Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homebaddiनशीली दवाओं के तस्कर पकड़े

नशीली दवाओं के तस्कर पकड़े

बद्दी,सावस्तिक गौतम :- पुलिस ने पुनः नशीली दवाओं के तस्कर पकड़े

पुलिस जिला बद्दी में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना नालागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नशीली गोलियां: जब्त की गई हैं। एस पी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि सुरेश कुमार, पुत्र नंद लाल, निवासी किरपालपुर की पिकअप गाड़ी से 28,140 लोमोटिल की प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं। यह गिरोह नशे के जाल को और भी गहरा करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन पर शिकंजा कस दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी वीर चंद की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। खुलासा हुआ है कि वीर चंद, पुत्र पोहूलाल, निवासी कालीवाड़ी, ने इन गोलियों की डील सुरेश कुमार से की थी। और 27,000/- रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर इस साजिश को अंजाम दिया गया। पिछले कुछ महीनों में

वीर चंद ने सुरेश कुमार के खाते में कुल 3,55,502/- रुपये ट्रांसफर किए थे, जिससे इनके गहरे रिश्तों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नालागढ़ शाखा से वीर चंद के खातों की जांच की, जिसमें 5,35,918 रुपये की शेष राशि और 17,30,538 रुपये की चार एफडी (FD) मिलीं। कुल मिलाकर 22,66,456/- रुपये की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश से इन नशीली गोलियों की आपूर्ति की जा रही थी।इस जांच में यह भी सामने आया है कि सुरेश कुमार ने इन नशीली गोलियों को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से महावीर, पुत्र कैलाश चंद से खरीदा था। 16.03.2024 और 17.03.2024 को महावीर के खाते में 39,000/- रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा, 30.11.2023 से 17.03.2024 तक सुरेश कुमार ने कुल 4,23,060/- रुपये ट्रांसफर किए थे। कहा की फ्रीज किए गए बैंक खाते और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने वीर चंद के बैंक खाते में जमा 22,66,456/- रुपये को फ्रीज कर दिया है और इस नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए अन्य विभागों से जानकारी इकट्ठा कर रही है। जल्द ही अन्य दोषियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


पुलिस जिला बद्दी दृढ़ता से इस मिशन में जुटी हुई है और नशे के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। एस पी ने दावा किया कि इस मामले की तफ्तीश से यह स्पष्ट हो चुका है कि नशे के सौदागर कानून की पकड़ से नहीं बच सकते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!