बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन, नेहरू युवा केंद्र, ऊना द्वारा नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने की, जबकि संचालन अक्षय शर्मा द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल की उपस्थितिकार्यशाला का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में नशे की लत को एक गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए युवाओं को इसके खतरों से बचने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि पूरे समाज की उन्नति में बाधक बनता है। उन्होंने सभी से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की।
प्रमुख वक्ताओं ने नशे से दूर रहने का संदेश दियासिविल अस्पताल बंगाणा के प्रभारी डॉ. महेंद्र कौशल ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने मादक द्रव्यों के शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।विशेष अतिथियों का महत्वपूर्ण योगदानकार्यशाला में बंगाणा तहसील कल्याण अधिकारी विवेक जी, बंगाणा कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो. सिकंदर नेगी, एनसीसी प्रभारी प्रो. डॉ. विनोद कुमार, सहायक आरक्षी विनोद कुमार, प्रेस क्लब बंगाणा के सदस्य जतिंदर शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को नशे से जुड़े खतरों से अवगत कराया और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यशाला में लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया।कार्यशाला में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स, और शहीद भगत सिंह मेमोरियल नोडल क्लब लाठियानी के सदस्य भी शामिल रहे।