Thursday, January 2, 2025
Google search engine
HomeNurpurनशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ...

नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

नूरपुर,भूषण शर्मा :-पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ थाना नुरपुर के मुकाम सांझी पुल पर बड़ी कार्यवाही अमल मे लाई गई। जिसमे जतिन पाल पुत्र प्यारिया राम निवासी गांव सिलोड़ी तह० चौपाल जिला शिमला व राकेश कुमार पुत्र

मस्त राम गांव डुगनी तह० पालमपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से उनकी ट्रक (Bhart Benz) HP64-A-4163 से 271 पेटी देसी शराब (3252 बोतल 24,39,000 ML) 27 पेटी अग्रेजी शराब, (324 बोतल 2,43,000 ML) 05 पेटी बीयर (60 बोतल 39,000 ML) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध थाना नूरपुर मे अभियोग संख्या 290/24 दिनांक 27.12.24 अधीन धारा 39(1) आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके आरोपीयो को गिरफतार किया गया है । उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!