नालागढ़,बद्दी सावस्तिक गौतम:-
नालागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को 60किलो 983ग्राम भुक्की के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर घर के पूजारूम कमरे से बरामद की भुक्की
आरोपी काफ़ी लम्बे समय से कर रहा था नशे का कारोबार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, NDPS एक्ट मे मामला किया दर्ज, जाँच शुरू
नालागढ़ पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जिसके तहत जिला बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60किलो 983ग्राम भुक्की ( चूरा पोस्त) समेत एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बद्दी पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र अमर चंद निवासी महुआ नालागढ़ से हुई।जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नालागढ़ के महुआ गांव में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त की तस्करी का काम करता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर पर दबिश दी तो गौशाला व पूजा रूम से भुक्की (चूरा पोस्त )बरामद हुआ जहां से 60.983 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना नालागढ़ के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है। जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि नशे के खिलाफ हमारी कार्रवाई की जा रही है और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।नालागढ़ थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि एक आरोपी से 60.983 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर की संपत्ति की भी जांच की जाएगी अगर नशे से एकत्रित हुई है