नालागढ़,अनवर हुसैन:- नालागढ़ में सुबह से ही एक मामला तूल पकड़ने लगा जब नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई जिसमे भारत के नेशनल फ्लैग को जुती के नीचे रखा हुआ था और पंजाबी में लिखा हुआ था की झंडे की असली जगह जुती के नीचे है नालागढ़ में इंस्टाग्राम की पोस्ट आग की तरह फैल गई तो नालागढ़ कुछ नौजवान जो अपने देश के झंडे का अपमान ना सहन कर पाये उन्होंने इकट्ठे होकर नालागढ़ थाने में आईडी चलाने वाले के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवायी और पुलिस से देश विरोधी पोस्ट डालने वाले के ख़िलाफ़ सख़्त कारवाही करने की माँग उठायी पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कारवाही करते हुए पता लगाया की warrior singh नाम की इंस्टाग्राम आईडी वार्ड नंबर 7 नालागढ़ का रहने वाला चला रहा है उसके ख़िलाफ़ देश विरोधी क़ानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है
शिकायत करता का कहना है की warrior singh नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई थी जिसमे भारत के नेशनल फ्लैग का अपमान किया गया था पोस्ट में नेशनल फ्लैग को जूतों के नीचे रख कर लिखा गया था की झंडे की असली जगह जूते के नीचे है शिकायत करता ने कहा नालागढ़ के लोग इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगो के ख़िलाफ़ हमेशा आवाज़ बुलंद करेंगे इसलिए नालागढ़ थाने में हमने मामला दर्ज करवाया है और उस युवक के ख़िलाफ़ सख़्त कारवाही की माँग उठायी है