Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeलठियानीनिबंध लेखन में बंगाणा प्रथम,आर्य स्कूल व डी ए वी स्कूल द्वितीय...

निबंध लेखन में बंगाणा प्रथम,आर्य स्कूल व डी ए वी स्कूल द्वितीय और माता सत्यवती स्कूल रहा तृतीय

लठियानी,विनोद शर्मा :-निबंध लेखन में बंगाणा प्रथम ,आर्य स्कूल व डी ए वी स्कूल द्वितीय और माता सत्यवती स्कूल रहा तृतीय,बंगाणा में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न

समाज सेवा समिति बंगाणा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंगाणा स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह को समिति पदाधिकारीयों ने शॉल व् टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए सुरजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समिति देश के भावी भविष्यों की प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने लक्ष्य में सफलता मिले । लेकिन हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हार मिलने पर निराश न हों और जीत मिलने पर ज्यादा खुशी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा समिति समाज के दुख -सुख में साथ देती है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र में समाज सेवा समिति सक्रिय रुप से कार्य कर रही है उन्होंने संस्था की पूरी टीम को बधाई देते हो कहा कि उनकी संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों में योगदान दिया जाता है। उन्होंने संस्था के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई भी दी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने निबंध लेखन, भाषण और वाद- विवाद प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया।ये रहे प्रथम, द्वितीय और तृतीय*


वाद-विवाद प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी प्रथम, पी ए आर मॉडल स्कूल डोहगी द्वितीय, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना तृतीय, निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा की आरुषि धीमान प्रथम, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना की दिया शर्मा और डीएवी स्कूल लठियानी की अंशिका शर्मा द्वितीय, माता सत्यवती स्कूल बंगाना की नंदिनी , स्वामी विवेकानंद स्कूल चौकीमान्यार की अलीशा मोदगिल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक धुंदला की समीक्षा तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में पी ए आर डोहगी की रिद्धिमा शर्मा प्रथम, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना की चाहत उपमन्यु और धुंदला स्कूल की तन्वी द्वितीय और आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना की अंजलि तृतीय रही।ये रहे उपस्थित* समिति के अध्यक्ष डी आर शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा कश्यप, एम आर शर्मा, मदन लाल शर्मा, वेद प्रकाश कश्यप, राकेश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, सेवनिवृत प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य, सीमा निरंकारी, डिंपल शर्मा, ओंकार शर्मा, राजलाल शर्मा, अशोक कुमार, प्रवक्ता पवना देवी, राम आसरा शर्मा, समेत छात्र-छात्राएँ, प्रभारी अध्यापक-अध्यापिकाएं और श्रोतागण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!