Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsनिस्वार्थ सेवा समिति व एकम सेवा संस्थान ने लगया फ्री चेकप कैम्प

निस्वार्थ सेवा समिति व एकम सेवा संस्थान ने लगया फ्री चेकप कैम्प

ऊना/ मैहतपुर, भारत भूषण:- ज़रूरत मदो को कान में लगाने वाली मशीनें मुफ्त बांटी आज जिला मुख्यालय के साथ लगते कस्बा मैहतपुर के रायपुर बसदेहडा के श्री गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा मे निस्वार्थ सेवा समिति व एकम सेवा के माध्यम से कानो की मशीनें निशुल्क कैम्प का आयोजन चेयरमैन तेज पाल शर्मा( तेजू ) की अध्यक्षता किया गया। इस कैम्प में डॉ के आर आर्य, डॉ शकुंतला आर्य, डॉ अविनाश कुमार व जोत प्रकाश सिंह द्वारा वहां आये मरीजों का चेकप कर उन्हें कान सम्बंधित बीमारियों से अवगत करवाया ,वही लगभग 50 से अधिक लोगो को कान में लगाने वाली मशीन निशुल्क दी।

इस मौके पर निस्वार्थ सेवा समिति के चेयरमैन तेज पाल तेजू ने यहां डेनमार्क की संस्था एकम सेवा संस्था की टीम के चेयरमैन सुनील सहिपाल, व श्रीमती हेलिना सोराइव्स का धन्यवाद किया, उंन्होने कहा कि जिन्होंने मानवता के आधार पर सेवा करनी होती है उस के लिए क्या देश तो क्या परदेस,उंन्होने बताया कि वो कुछ दिन पहले डेनमार्क अपने रिश्तेदारों के यहाँ गए थे वहां एकम सेवा संस्थान के सदस्य हमे मिले, ओर गरीब लोगों की मदद करने का आग्रह उंन्होने हम से किया। ऐसे ही बात आगे बढ़ती गई और तैय्य किया गया कि इंडिया में हिमाचल के ऊना जिला में कैम्प लगाने का सुझाव दिया और वो तैयार हो गए, उंन्होने 75 के आसपास वहां से मशीनें खरीद कर निस्वार्थ सेवा समिति के चेयरमैन तेज पाल तेजू को दी,

ओर आज उंन्होने यहां कैम्प लगा दिया। तेज पाल तेजू ने कहा कि आने वाले दिनों में एक बार फिर ऐसा कैम्प लगाया जाएगा, जिस में लगभग 150 के आसपास मशीनें बांटी जाएगी। उंन्होने सहयोग करने वाले सभी साथियों ,समाज सेवियों, गुरुवार प्रबंधन कमेटी, के साथ साथ डॉक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया।इस मौके पर मनीष भारद्वाज,रविंदर कुमार,विकास भट्टी,भविशन,मोहित शर्मा,गुरनाम सिंह,व डॉ अविनाश कुमार,डॉ जोध प्रकाश सिंह,डॉ के आर आर्य,डॉ शकुंतला सहित अपना कान का इलाज करवाने आए ऊना जिला के।अलग अलग क्षेत्रों को मरीज व परिजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!