21 वर्षीय बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता सहित क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर
सानिया ने माता-पिता तथा बहन को दिया उपलब्धि का सारा श्रेय
कहा— सबका हर कदम पर रहा है फुल सपोर्ट
नूरपूर,भूषण शर्मा -नूरपुर के वार्ड नंबर 6 की रहने वाली 21 वर्षीय सानिया सूदन ने एलएलबीए में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश भर में नाम रोशन किया है! सानिया की उपलब्धि पर माता-पिता सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है!
सानिया के पिता अश्वनी सुंदन ने बातचीत करते हुए बताया कि सानिया बचपन से ही मेहनती तथा लग्नशील रही है!उन्होंने बताया कि यह अवसर उनके लिए बेहद खुशी भरा है तथा हम स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं! सानिया ने बताया कि मुझे प्रथम स्थान हासिल कर बहुत अच्छा लग रहा है तथा मैं आगे चलकर और भी बेहतर करने की कोशिश करूंगी! सानिया ने कहा कि वह भविष्य में लॉ के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी जाना चाहती है!
युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए सानिया ने कहा कि नशे से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए! युवा नशे में डूब कर अपने घर के साथ-साथ आसपास की नई पीढ़ी को भी बर्बाद कर रहे हैं!
सानिया ने अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय माता-पिता तथा अपनी बहन को देते हुए कहा कि सभी ने मिलकर हर कदम पर मेरा फुल सपोर्ट किया है!