ऊना,ज्योति स्याल:- बाथड़ी में पिछले कल हुए नुकसान का जायज़ा लेने पहुचे। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बरसात में
यहां उपजाऊ भूमि सहित अन्य भवनों को बहुत क्षति हुई है। ओर उस बारिश की भेंट चढ़े 3 बच्चों के पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है ।ओर सचमुच उनका दर्द असहनीय है। वही उंन्होने कहा कि
राज्य सरकार को आपदा प्रभावितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।, उस के ऊपरांत जयराम ठाकुर, विधायक ऊना सतपाल सिंह सत्ती भटोली ओर दहल में उन परिवारों के साथ दुख सांझा करने के लिए पहुचे, जो पिछले कल बाढ़ की चपेट में आ गए थे। जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ मिल उनका दुख बांटने का प्रयास किया और मरने वालों की आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्राथना की