दौलतपुर,संजीव डोगरा:- भंजाल के दिवांश राणा को नेशनल इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयनित पर स्कूल स्टाफ दिवांश को समानित करेगा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल के छात्र दिवांश राणा का चयन नेशनल इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए हुआ है उन्हें 80 हजार रूपये प्रति वर्ष छात्रवृति मिलेगी।
भंजाल स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल राजन शर्मा ने दिवांश राणा को पाठ शाला का नाम रोशन करने व इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है,उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों की प्रेरणा बच्चे की मेहनत और माता पिता के आशीर्वाद से सफलता मिलती है उन्होंने बताया कि दिवांश राणा को इस उपलब्धि के लिये समस्त स्कूल स्टाफ समानित करेगा ,दिवांश राणा वर्तमान समय में एचपी सेंट्रल यूनिवर्सिटी शाहपुर से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स कर रहे है जबकि इससे पहले उन्होंने अपने दस जमा दो तक की पढ़ाई हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत जीएसएसएस भंजाल से 500 में से 472 अंक अर्थात 94.4% अंको के साथ उत्तीर्ण की है।दिवांश राणा ने प्लस टू और मैट्रिक में गणित विषय में में 100 में से 100 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है।दिवांश राणा के पिता कुलदीप सिंह निजी क्षेत्र में कार्यरत है जबकि पिता भारती देवी गगरेट ब्लॉक में कार्यरत हैं। शतरंज के शौकीन दिवांश राणा आगे चलकर भौतिक विज्ञान में स्नात्तकोत्तर एवं पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं।
दिवांश राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।