दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
सफलता आती है जब मेहनत और लगन का सही मिश्रण हो। आज के जीवन में हर कोई सफल बनना चाहता है। चाहे वह स्कूल हो ऑफिस हो अपने करियर में हर कोई हर क्षेत्र में सफल बनना चाहता है। लेकिन जीवन में सफलता पाने का रास्ता बहुत ही कठिन होता है अगर बीच में थोड़ी सी भी नकारात्मक बातें आ जाती है तो हम रास्ता भटक जाते हैं, आगे बढ़ने का हौसला टूट जाता है। परंतु अगर हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हम जीवन में आगे प्रगति कर सकते हैं। इसी कड़ी में राजकीय पी एम उत्कृष्ट बरिष्ठ पाठशाला दौलतपुर चौक के मुहम्मद अफजल ने नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा को उतीर्ण करने के बाद इस छात्र को जमा दो तक छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या मैडम सनम ने इस होनहार छात्र को तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दीं ।
