Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsपंजगाई के आदर्श शर्मा ने हासिल की तीन सरकारी नौकरियां

पंजगाई के आदर्श शर्मा ने हासिल की तीन सरकारी नौकरियां

पवन चंदेल ,घुमारवीं :- पंजगाई के आदर्श शर्मा ने हासिल की तीन सरकारी नौकरियां

मन में यदि कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कामयाबी भी कदम चूमने को मजबूर हो ही जाती है । कुछ ऐसी ही मिसाइल कायम की है जिला बिलासपुर के कस्बा पंचगाई के आदर्श कुमार ने जिन्होंने कम साधन होते हुए भी इतनी कड़ी मेहनत की कि आज वह न केवल गांव में बल्कि जिला भर में एक मिसाल बन चुके हैं । बताते चलें किआदर्श शर्मा पुत्र मीरा देवी व् स्व० तिलक राज, गाँव पंजगाई जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं |

आदर्श ने स्कूल लेक्चरर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है | वह वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में सांख्यिकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं जिसमें उन्होंने वर्ष 2022 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था | इसके पूर्व वह विज्ञान व् प्रौद्योगिकी परिषद् शिमला में वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के पद पर कार्यरत थे जिसमें उन्होंने वर्ष 2021 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था | इसके अतिरिक्त आदर्श ने हि०प्र०-सेट, हि०प्र०-टेट, आईआईटी-जैम, आईआईटी-मंडी पीएचडी लिखित परीक्षा, एचपीयू एमएससी प्रवेश परीक्षा, जीएनडीयू एमएससी प्रवेश परीक्षा इत्यादि परीक्षाएं भी उतीर्ण की हैं |
आदर्श की माता गृहिणी हैं और उनके पिता बरमाना में टीवी रेडियो मुरम्मत का काम करते थे लेकिन 2017 में उनके देहांत के बाद पारिवारिक व् आर्थिक स्थिति ठीक न थी जिसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन में कठिन परिश्रम से यह लक्ष्य प्राप्त करके एक मिसाल कायम की है | उन्होंने अपनी उपलब्धियों का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व् बहन अनुपमा को दिया जिन्होंने जीवन के हर कदम पर उनका साथ दिया है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!