बीती रात को मनाली पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब निवासी से 12.61ग्राम चिट्टा बरामद किया गया! युबक मनाली के एक निजी होटल में किराये के कमरे में ठहरा हुआ था वा यहाँ से चिट्टे का धंदा कर रहा था! पुलिस हेड कांस्टेबल जगदीश को पुख्ता सूचना मिली की एक युबक उपरोक्त निजी होटल में चिट्टे का धंदा कर रहा है! हेड कांस्टेबल ने टीम के साथ होटल में दबिश दी वा जोईल नामक युबक से 12.61 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया!
युबक की उम्र 19 साल की है वा पठानकोट जिला गुरदासपुर पंजाब का निवासी है! DSP मनाली के.डी. शर्मा ने बताया की युबक को ND &PS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगामी कारवाई अमल में लायी जा रही है!