धर्मशाला,राकेश कुमार:-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों पर होंगे मेगा इवेंट: बाली
कांगड़ा वैली कार्निवल की दूसरी स्टार नाइट में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
कार्निवल के सफल आयोजन के लिए पांच लाख देने की स्वीकृति
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में दूसरी स्टार नाइट का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों पर मेगा इवेंट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है इसी कड़ी में कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आयोजन किया जा रहा है ताकि धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति से भी रू-ब-रू होने का अवसर मिल सके। हिमाचलवासियों ने अपनी समृद्ध संस्कृति और कलाओं को जीवित रखा है तथा नई पीढ़ी भी इसे संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों और उत्सवों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।बाली ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिले में देव परम्परा संस्कृति की एक-एक कॉफी टेबल बुक तथा फोटो गैलरी बनाकर पर्यटन विभाग के सभी होटलों में स्थापित की जाए ताकि प्रदेश भ्रमण पर आने वाले पर्यटक देव संस्कृति से रू-ब-रू हो सकें। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को तराशने के लिए युद्व स्तर पर कार्य कर रही है तथा प्रतिवर्ष पांच करोड़ पर्यटकों की आमद का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए पांच लाख की स्वीकृति भी प्रदान की।इस अवसर पर महापौर नीनू शर्मा, उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा पूर्व में महापौर रहे देवेंद्र जग्गी, एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम डा हरीश गज्जू सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।