पहली बार वोट देने वालों युवा में दिखा उत्साह
तलमेहडा में पहली बार वोट देकर लौटते युवा
मनोज डोगरा तलमेहड़ा
पहली बार वोट देने वाले युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया। युवा मतदाताओं ने चुनावी पिच पर बल्लेबाजी करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह से शाम तक मतदान करने के लिए युवा मतदान केंद्र तलमेहडा के बूथ नंबर 101 व 102 में कतार में लगे दिखे। हमीरपुर लोकसभा के तलमेहडा में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने के लिए युवा मतदाता उत्साहित दिखाई दिए।
सरकार चाहे कोई भी आए शिक्षा के क्षेत्र में अहम सुधार होना चाहिए अगर किसी राज्य की शिक्षा की बुनियाद ही मजबूत नहीं है तो वह राज्य विकास नहीं कर सकता ।इसी सोच को आगे रखकर अपना वोट दिया है।
रिया शर्मा निवासी लाल शाह।
आजादी के बाद आज तक का सियासी दलों ने लोगों को झूठे वादों के सिवाय कुछ नहीं दिया अब लोग जागरुक हो गए हैं क्योंकि लोग वर्तमान में वोट की ताकत जान चुके हैं पहली बार वोट देकर अच्छा लग रहा है।
हर्षित शर्मा निवासी तलमेहडा।
युवा वर्ग को देश की रीढ़ माना जाता है ।लेकिन आज तक किसी ने अपने इस हड्डी को संभालने का प्रयास नहीं किया। इस बार युवा अपनी ताकत बोट के रूप दिखाकर आए हैं। जिसका पता 4 जून को लग जाएगा।
वीरेंद्र शर्मा निवासी वडोआ।
पहली बार वोट डालकर काफी अच्छा लग रहा है। अपने पसंद के अनुसार और युवाओं के हित में कार्य करने वालों को ध्यान में रखकर वोट दिया है ।वोट डालने को लेकर सूची में नाम आने के बाद ही काफी उत्साहित थी।
सुनैना देवी निवासी भलखूं।