बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- पहले खुद किया बीमारी का सामना… अब लोगों में बढ़ा रहे जागरूकता, कुछ ऐसे तय किया टीबी मरीज से टीबी चैंपियन तक का सफर ।उपमंडल अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने आज स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक टास्क फोर्स के साथ बैठक की। जिसमे उपमंडल अधिकारी बंगाणा ने टीबी के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके बाद उन्होंने उन लोगो की सराहना कि जिन्होंने पहले खुद टीबी बीमारी का सामना किया अब और अब लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक कर रहे। उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें प्रशासन की तरफ से क्या सहायता मिली तथा कैसे पता चला कि उन्हें यह बीमारी हो गई है। इसके बाद उन्होंने टीबी मरीज से टीबी चैंपियन तक का सफर पूरा करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इसके पश्चात उपमंडल अधिकारी कहां की उनके अधीन आने वाले क्षेत्र में कितने लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं उनको क्या-क्या सुविधा दी जा रही है उन्हें समय पर दवाई दी जा रही है या नहीं और वह कौन-कौन सी पंचायत में है इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नरेश शर्मा ने दिए सुझाव
उन्होंने कहा कि टीबी से पीड़ित लोगों को इसका इलाज जितनी जल्दी हो सके करवा लेना चाहिए यह कोई ला इलाज बीमारी नहीं है। नई इलाज पद्धति से सुरक्षित इलाज संभव है। यह पूरी तरह ठीक हो जाती हैं। इस बीमारी से ग्रसित लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त में घर पर ही दवाइयां दी जाती हैं। निक्षय मित्र के द्वारा इन्हें अच्छी डाइट भी उपलब्ध करवाई जाती है। अगर किसी को लंबे समय से खांसी की समस्या है तो वह अपने निजी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवा सकता है और डॉक्टर से सलाह कर सकता है।
इस मौके पर तहसील बंगाणा अमित कुमार और स्वास्थ्य विभाग से आए अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।