ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
एंकर – पांवटा साहिब विकासखंड के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने से एक नाले में सैलाब आ गया। सर आपकी चपेट में आने से एक व्यक्ति बह गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन सिंह पुत्र श्री तेलुराम निवासी गांव कालाआम्ब के रूप में हुई है। अमन सिहं का शव टोंस नदी से बरामद किया गया है।
वीओ – प्रदेश में बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई है मगर, बादल फटने की घटनाएं शुरू हो गई है। पांवटा साहिब के डांडा कालाआम्ब पंचायत के तहत बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां वन क्षेत्र में बादल फटा। इसकी वजह से नाले में सैलाब आ गया। नाले के किनारे बसे पर रितुवा गांव का निवासी अमन सिंह सैलाब की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे ग्रामीणों ने नाले में
अचानक पानी का स्तर बढ़ाने की आवाज़ें सुनी। अमन सिंह अपनी गौशाला को देखने के लिए घर से निकला। इस दौरान अमन सिंह की बेटी भी उनके साथ थी। बाप बेटी जब नाले के पास पहुंचे तो अचानक मलबे के साथ पानी आ गया। हालांकि अमन सिंह अपनी बेटी को धक्का देकर सुरक्षित वहां से निकाल लिया मगर वह खुद सैलाब की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मगर अमन सिंह को नहीं ढूंढा जा सका। शनिवार को अमन सिंह की लाश टोंस के किनारे बरामद हुई।