Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeपॉलिटिक्सपार्टी बाजी से हटकर करे मंझे वोट:- कतना

पार्टी बाजी से हटकर करे मंझे वोट:- कतना

ये चुनाव सच्चाई और झूठ पर निर्धारित रहने वाला है,

आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में आप के सहयोग से उतर रहा हूँ

लुधियाना,ब्यूरो रिपोर्ट

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है। वैसे वैसे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के भी नाम सामने आने लगे है । जहा आप पार्टी,बीजेपी,ओर कांग्रेस लुधियाना से अपने उम्मीदवार उतार रही है। उसी कड़ी में प्रसिद्ध समाज सेवी व शोशल एक्टविस्ट बी०आर कतना ने भी आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने का डंका बजा दिया है। गौरतलब है कि बलदेव राज कतना की उम्र भले ही बाक़ी उम्मीदवारों से ज़्यादा हो लेकिन जोश की कोई कमी दिखाई नही दे रही है। उन्होने जब से लोकसभा चुनाव आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का एलान किया है। तब से काफी लोगो का उनको समर्थन मिलना शुरू हो गया है । उसी कड़ी में रिटायर्ड मुलाजिम भी अब बलदेव राज कतना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हो रहे है। वही आप को बता दे ,चुनावो के मध्यनज़र बलदेव राज कतना ने अपना डोर टू डोर प्रचार भी शुरू कर दिया है। और उनको लोगो का भारी समर्थन मिलता हुआ भी नजर आ रहा है। जब बलदेव राज कतना से फोन के माध्यम से बात की तो उन्होंने बताया कि आज इस करप्ट सिस्टम से लड़ने की आवश्यकता है । कोई भी पार्टी हो कोई भी दूध की धुली नही है हम बिना सत्ता में आये कई घोटाले अगर खोल सकते है। तो सत्ता में बैठे ये बड़े बड़े लीडर ऐसा क्यों नही कर पाते हैं। उन्होने कहा कि चाहे निजी स्कूल की बात हो या फिर हिंदुओ की आस्था के साथ जुड़ा हुआ मंदिर हो, इस करप्ट सिस्टम से लड़ने के लिए निर्दलीय ही लोगो की एक मात्र पसंद बन रहे है । उसी के चलते लोग मुझे चुनाव मैदान में उतार रहे है। मै विश्वास दिलाता हूं कि अगर लुधियाना का जनता मेरा साथ देती है। तो मैं भी उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, मै झूठे वादे, झूठे आश्वासन लोगो को नही दे सकता क्योंकि जब से मै रिटायर्ड हुआ हूं। तब से हर मंच से जनता की आवाज बुलंद करते आ रहा हूँ। उसी का नतीजा है कि आज सैंकड़ो ,व हजारों लोग मुझे चुनाव मैदान में उतार रहे है। क्योंकि ये मात्र चुनाव नही है। ये जनता के विश्वास का चुनाव है । ये चुनाव सच्चाई और झूठ का चुनाव है ये चुनाव लुधियाना को आगे बढ़ाने का चुनाव है। उन्होने जनता से अपील की एक कि एक बार पार्टी बाजी से हट कर मुझे एक मौका दे। ताकि लुधियाना को ओर शक्ति शाली व समृद्ध बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!