Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAपालमपुर के विकास पर व्यय होंगे 600 करोड़:-आशीष बुटेल

पालमपुर के विकास पर व्यय होंगे 600 करोड़:-आशीष बुटेल

धर्मशाला,राकेश कुमार :- पालमपुर के विकास पर व्यय होंगे 600 करोड़ : आशीष बुटेल11 लाख से पालमपुर पुस्तकालय का नवीनीकरण पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं पर लगभग 600 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जायेगी।यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने 11 लाख रुपए की लागत से नगर निगम पुस्तकालय के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने कहा कि पालमपुर का देश-प्रदेश में अपना विशेष स्थान है और शहरों की गिनती में भी पालमपुर पहले पायदान पर पहुंचे इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर निगम क्षेत्र में बेहतर जन सुविधाओं के लिये योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है।

135 करोड़ से बनेगी पेयजल तथा सीवरेज उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर निगम में शामिल पंचायतों आईमा, लोहना, बन्दला, घुग्घर, विन्द्रावन, चौकी और खलेट के लिये 135 करोड़ की लागत से मल निकासी एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और यह कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।पालमपुर में समाप्त होगी पार्किंग समस्या बुटेल ने कहा कि पालमपुर में पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी तथा नए बस अड्डे के पास 1000 गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पालमपुर शहर के सौंदर्यीकरण, दो पार्किंग की सुविधा और पुराने बस अड्डे के समीप पर्यटन सेंटर बनाने के लिये 50 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राधा कृष्ण मंदिर के पास पार्किंग निर्माण का टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल पालमपुर के पीछे भी 100 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और यह पार्किंग धर्मशाला बाई पास तथा पालमपुर मुख्य सड़क से दोनों ओर से जुड़ेगी। सीपीएस ने नगर निगम को शहर के शौचालय के रेनोवेशन तथा नए शौचालय निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिया, ताकि लोगों विशेष कर महिलाओं को सुविधा उपलब्ध हो सके।

पालमपुर में डेढ़ करोड़ से बन रही बड़ी लाइब्रेरीसीपीएस ने कहा कि पालमपुर में पुस्तकालय की मांग बड़ी पुरानी रही है। वर्तमान पुस्तकालय छोटा होने के कारण छात्रों की मांग की बड़े पुस्तकालय रही है। उन्होंने कहा कि पालमपुर में डेढ़ करोड़ से बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जो राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय से जुड़ेगी। इसमें 500 छात्रों को बैठने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर पुलिस स्टेशन से निहंग टीका को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके।गांधी मैदान को दस और प्रेस क्लब पालमपुर को साढ़े 3 लाखउन्होंने गांधी ग्राउंड पालमपुर के सौदर्यीकरण एवं सुधार कार्य के लिए 10 लाख, प्रेस क्लब पालमपुर के भवन के रेनोवेशन के लिये साढ़े 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!