रामनगर,गोविंद रावत – नैनीताल जिले के कार्बेट नगरी रामनगर में बिघुत कटौती से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग ने ग्रामीणों क्षेत्र उपभोक्ता के लिए चिल्किया में 8 एमपीयर का ट्रांसफार्मर लगाया। जिससे कि टांडा,चिल्किया,बसई, नंदपुर , गुमानपुर, उदययपुर चोपड़ा, पार्वती कुंज सहित अन्य ग्रामीणों क्षेत्र के उपभोक्ता लाभ मिलेगा। वहीं अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि रामनगर डीवीजन के अंतर्गत उपखंड कालाढुंगी में बिजली ब्यवस्था सामान्य रही। मालघन, घासमंडी बिजली घर में ब्यवस्था लगभग ठीक रही है। विभाग द्वारा ब्यवस्था बाघित होने पर तत्काल दुरस्त किया गया। चिल्किया पावर हाउस में बिजली ओवरलोड होने के कारण बिजली ब्यवस्था सुचारू करना संभवत नहीं हो पा रहा था। जिससे कुछ समय बिघुत कटौती किया गया। दो – तीन दिन केवल चलने के कारण लोगों का जन आक्रोश झेलना पड़ा। उच्च अधिकारीयों व रामनगर विधायक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर चिल्किया में 8 एमपीयर का ट्रांसफार्मर लगाया। जिससे कि ग्रामीणों क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिघुत कटौती से राहत मिलेगी।
पावर हाउस चिल्किया में ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को मिलेंगी राहत
RELATED ARTICLES