नूरपुर,भूषण शर्मा:-
पीएम श्री बीटीसी स्कूल की दो छात्राओं का कला एवं उत्सव प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर हुआ चयन
स्कूल स्टाफ तथा आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर
स्कूल प्रिंसिपल ने कहा —-बच्चों की लगन और मेहनत का है नतीजा
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट में बनाई जगह
अध्यापकों सहित माता पिता है बधाई के पात्र:-बीते दिनों जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का धर्मशाला में समापन हुआ!
प्रतियोगिता में पीएम श्री बीटीसी स्कूल की दो छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट में जगह बनाई है! जिसको लेकर स्कूल स्टाफ सहित आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है!आपको जानकारी दे दें कि पीएम श्री बीटीसी स्कूल की दो छात्राओं तनू बाला तथा सृष्टि ने जोनल लेवल पर प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी!अब दोनों लड़कियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देते हुए स्टेट लेवल पर सिलेक्शन पाया है!इस अवसर पर स्कूल अध्यापक नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम श्री बीटीसी स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया है!यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है! उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने हरदम हमें बहुत सहयोग दिया है!हमारा स्टाफ इसके लिए बधाई का पात्र!हैउन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आगामी होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर नया मुकाम हासिल करेंगे तथा नेशनल में भी विद्यालय की परंपरा के अनुसार अपना परचम लहराएंगे!
वहीं स्कूल अध्यापक कन्नू प्रिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह मेरे लिए बेहद खुशी का क्षण है! क्योंकि यह मेरा लिखने का अभी प्रथम पड़ाव है तथा बच्चों ने नया आयाम स्थापित कर मुझे और भी प्रेरणा दी है! मैं उन सभी की धन्यवादी हूं!स्कूल प्रिंसिपल केसी दियोल ने इस मौके पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय की दो छात्राए तनु वाला तथा सृष्टि कला उत्सव जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है!उन्होंने कहा कि तनु वाला तथा सृष्टि ने जोनल तथा जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है!उन्होंने बच्चों तथा उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने हमारे स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है! इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं!