जवाली,राजेश कतनौरिया:-पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना जवाली के अधीन 32 मील में महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी से 6 किलो चरस बरामद की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को देखकर गाड़ी भागने का प्रयास ही नहीं किया बल्कि अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी।बता दें कि जिला पुलिस नूरपुर की टीम 32 मील में नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन ( HP97A- 0842 महिन्द्रा XUV300) मौके पर आया। वाहन के चालक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर उपरोक्त वाहन को तेजी से मौके से भगाने का प्रयास किया। वाहन चालक ने न केवल पुलिस से बचने की कोशिश की, बल्कि अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी।
मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया और इसे गांव डुगली में रोक लिया। वहां पर वाहन चालक और उसके साथी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पेशेवर ढंग से कार्य करते हुए दोनों संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया।पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ शिवा पुत्र रविंद्र सिंह निवासी समकेहड़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा व विपिन कुमार पुत्र रविदास निवासी समकेहड़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन से 6.030 किलो ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ शिवा व विपिन कुमार के विरुद्ध थाना जवाली में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।