हरोली ऊना ज्योति सयाल :- पुलिस ने पकडे हरोली मे आंतक मचा रहे डकैत
6 आरोपियो ने दिया था बारदात को अंजाम, पोलियां के पास वुजुर्ग को हथियार से डराकर लूटे थे 5000
पंजाब से आये डकैतों ने एक ही दिन मे 5-6 घटनाओ के अंजाम देकर पंजाब मे ही ली थी शरण
3 दिन की कडी मेहनत के बाद अमृतसर से 2 गिरफतार , ऊना के समूरकलां और हरोली का वारदात सुलझी
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व मे हरोली पुलिस ने कडी मेहनत के बाद डकैती के केस को साल्व करने मे सफलता हासिल की है । दिनांक 27 अगस्त 2024 को पोलियां के एक वुजुर्ग व्य्कति ने हरोली पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई कि 6 लडकों ने इसे 26 तारीख को पोलियां के पास घेरा तथा हथियार दिखाकर व डराकर जाने से मारने की धमकी देते हुये 5000 रूपय छीन लिये । जिस पर पुलिस ने तुरंत अभियोग दर्ज करके मामले को गंभीरता से लेते हुये कारवाई शुरू की । पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत के निर्देशों पर कार्य करते हुये मामले को 96 घंटे के अंदर सुलझा लिया है । आरोपियो को पहचान करना पुलिस के लिये एक वडी चुनौती थी जिससे हरोली पुलिस ने जल्द ही पार पाकर केस की परत को खोल दिया है मामले मे पुलिस की अलग अलग टीमो ने इलाका मे लगे कैमरो, सर्विलास, मुखवर से जानकारिया जुटाकर सभी आरपियान की पहचान की तथा पिछली रात अमृतसर मे जाकर 2 आरोपियो को गिरफतार करके हरोली थाना मे पहुंचाया । आरोपियो से पूछताछ अमल मे लाई जा रही है । आरोपियो ने वारदात को कबूल कर लिया है । हरोली मे हुई अन्य वारदातो मे भी पुलिस को इन आरोपियो के शामिल होने के प्रमाण मिल रहे है । पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सुनील साख्यान, उ0नि0 चेतन सिंह, मु0आ0 नरेन्द् , मु0आ0 महिन्द्र,आ0 विजेश, आ0 अंकुश, आ0 रोहित, आ0 वलजीत शामिल रहे है । उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत तथा थाना प्रभारी सुनील ने वतलाया की आम जनता को विलकुल भी भयभीत होने की आवशयक्ता न है जल्द ही सभी आरोपियो को गिरफतार कर लिया जायेगा । आम जनता किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी या कोई भी गोपनीय सूचना तुंरत थाना के नम्बर या पुलिस थाना प्रभारी के नम्बर 7018995910 पर दे सकती है । पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा है कि अराजक तत्वो पर पुलिस कडी कारवाई अमल मे लायेगी । पकडे गये आरोपियो की पहचान
- भूपिन्द्र भूपाल पुत्र श्री ओंकार भूपाल गांव व डा0 भारटा गणेशपुर तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब व उम्र 18 साल
- अर्शदीप सिंह पुत्र श्री जतिन्द्र सिंह निवासी गांव ठोआणा डा0 बिन्जो तह0 गढशंकर जिला होशयारपुर व उम्र 23 साल