ब्यूटीशियन का कोर्स पूर्ण कर चुकी 15 लड़कियों को बांटे सर्टिफिकेट
अखिल बख्शी ने कहा नूरपुर को शिक्षित बनाना है जीवन का लक्ष्य
पिछले वर्ष भी पांच बच्चों को दी थी छात्रवृत्ति
विधानसभा नूरपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय रणजीत सिंह बक्शी का आज 83 वां जन्मदिवस उनके निवास स्थान जसूर में मनाया गया इस अवसर पर उनके बेटे व रणजीत बक्शी जन कल्याण सभा के अध्यक्ष अखिल बख्शी ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर के 9 होनहार व गरीब बच्चों को 5-5 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए तथा सभा के अंतर्गत ब्यूटीशियन का पूर्ण कोर्स पूर्ण कर चुकी 15 लड़कियों को सर्टिफिकेट भी बांटे|
आपको जानकारी दे दें कि रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार व गरीबों की सहायता बिना किसी भेदभाव के कर रही है|
वीओ -सभा के अध्यक्ष अखिल बख्शी ने बताया कि वह पिता के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 5 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं! उन्होंने बताया कि शव्या जैसे और न जाने कितने बच्चे ऐसे हैं जो पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं! शव्या का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि शव्या वही लड़की है जिसने पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया है! जिसे पिछले वर्ष सभा द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी|
सभा अध्यक्ष अखिल बख्शी ने बताया कि वह पिता के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 5 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं उन्होंने बताया कि 15 लड़कियां जो सभा के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर का कोर्स पूरा कर चुकी थी उन्हें भी सर्टिफिकेट आवंटित किए गए हैं ताकि वह भी स्वरोजगार के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ा सकें
अखिल बख्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा अब तक 25 लड़कियों को ब्यूटीशियन का कोर्स तथा साथ में 10 बच्चों को छात्रवृत्ति के अलावा 25 से 30 बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष उठाया जाता है|