सिरमौर,जी डी शर्मा :-
पेंशनर्स की समस्याओं को नजरंदाज करना खेदजनक – प्रदीप शर्मा पेंशनर्स की विभिन्न मांगो पर चर्चा करने के लिए बेलफेयर एसोसियेशन राजगढ़ द्वितीय इकाई की बैठक का आयोजन मुख्य सलाहकार रतन कश्यप की अध्यक्षता में शिव मंदिर राजगढ़ में किया गया | बैठक में लगभग 70 पेंशनर्स ने भाग लिया | अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पेंशनर्स की मांगो को नजर अंदाज किया जा रहा है जोकि खेद का विषय है | वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की देनदारियो का भुगतान सरकार द्वारा नही किया गया | केवल 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनर्स के एरियर के भुगतान का सरकार का फैसला एक भद्दा मजाक है | उन्होंने कहा कि इतिहास में एसा पहली दफा हुआ है जब सभी पेंशनर्स के डी ए व् एरियर लम्बित है | चिकित्सा बिलों की अदायगी भी नही हो पा रही है | कोइ अदालत का दरवाजा खटखटा रहा है तो कोइ इन्तजार कर रहा है | इन विषयों को लेकर सभी पेंशनर्स और परिजनों में सरकार के प्रती भारी रोष है | बैठक में सभी पेंशनर्स ने सरकार द्वारा उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करने पर रोष व्यक्त किया और शीघ्र अतिशीघ्र इनका निराकरण करने की मांग की |