गगरेट,दीपक जसवाल:- गगरेट क्षेत्र में 7 जून से पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जनजन में जागरूकता व प्रकृति के प्रति मानवीय जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित करने के लिए ” एक गांव एक पौधा”-” एक स्कूल एक पौधा” अभियान निरन्तर धीरे-धीरे आमजनमानस को पौधरोपण के लिए जागरूक बनाकर आगे बढ़ा रहा है । इसकी कड़ी मे रविवार को एक गांव एक पौधा” अभियान के अंतर्गत श्रीसीताराम मंदिर परिसर में शमी, बिल्वपत्र के पौधे का रोपण किया गया ।
सर्वविदित है कि एक गांव एक पौधा अभियान का लक्ष्य आमजन को एक पौधा स्वयं लगाने व पौधों के सरंक्षण को सुनिश्चित बनाने के लक्ष्य से शुरू किया गया है । एक गांव एक पौधा टीम ने पर्यावरण के लिए एक पौधा जरूर लगाने का आह्वान किया है । ब्लड सागर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयोजक ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि आप भी हमारी इस छोटी सी मोहिम का हिस्सा बन सकते हो और पर्यावरण सरंक्षण में अपना सहयोग दे सकते हैं।इस दौरान पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोगा, आशीष, राजेन्द्र पण्डित , सूर्यान्श ,अनुराधा, सुमेधा उपस्थित रहे।