उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुघार घाट में 04 करोड़ 31 लाख की लागत से तैयार पेयजल योजना को किया जनता को समर्पित| उप मुख्यमंत्री तदोपरांत दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत नंदपुर के गांव रायपुर जखौली में उठाऊ पेयजल योजना तथा ग्राम पंचायत मानपुरा के ठेडा गांव में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का किया लोकार्पण मुकेश अग्निहोत्री तत्पश्चात
दोपहर 01.30 बजे ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलकू माजरा घराट तथा भुड्ड उपरला में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का किया लोकार्पण उप मुख्यमंत्री तदोपरांत दोपहर 02.30 बजे ग्राम पंचायत थाना के धर्मपुर, भूपनगर तथा कोटला में उठाऊ पेयजल योजना एवं धर्मपुर, भूपनगर तथा नारंगपुर में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का किया लोकार्पण उसके बाद ठाना जनसभा को किया सम्भोदित