शिमलाःटीना ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नेता देश के पुनर्विभाजन की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस ने इंडी गठबंधन के रूप में ऐसी पार्टियों से समझौता किया है जो लगातार देश विरोधी गतिविधियों के अंदर संलिप्त हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता पाकिस्तान परस्ती के बयान देते हुए दिखाई देते हैं। कांग्रेस के नेता और इनके साथ जुड़ी हुई जो पार्टी के लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम हैं और पाकिस्तान से दोस्ती कर लो और ये लोग लगातार पाकिस्तान के नाम पर डराते और धमकाते हुए दिखाई दे रहें हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को पाकिस्तान से बार-बार जीत का आशीर्वाद आता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य निश्चित रूप से भारत को शक्तिशाली ताकतवर राष्ट्र बनाना और यदि दुश्मन आंख उठा करके देखता है तो उसके घर में घुसकर मारने की तैयारी करना रहा हैं।
उन्हांने कहा कि पिछले 10 साल के अंदर आंतरिक सुरक्षा के अंदर भारी परिवर्तन आया है। जगह-जगह बम ब्लास्ट होते थे, लोगों के मारे जाने की घटनाएं आती थी, सुरंगों के बिछाए जाने की घटना आती थी परंतु सब के अंदर मोदी सरकार आने के बाद अप्रत्याशित रूप से इन घटनाओं को विराम मिला हैं। पत्थरबाजी की घटनाएं पूरे देश के अंदर समाप्ति की ओर अग्रसर दिखाई देती है और इसी प्रकार पाकिस्तान दुनिया में जाकर के भारत के प्रति दुष्प्रचार करता था। आज उसकी बोलती बंद इसलिए है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को ताकतवर बनाया है। पहले हम दुनिया से अस्त्र-शस्त्र खरीदा करते थे, आज हम अस्त्र-शस्त्र बेचने वाले दुनिया के एक महत्वपूर्ण देश के रूप में विकसित हुए हैं।
उन्हांने कहा कि अब तो चीन के साथ हमारा सीधा-सीधा मुकाबला होने वाला है और यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुआ हैं। देश और प्रदेश की जनता भारत की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है। यदि देश सुरक्षित है तो हम और आप सुरक्षित हैं। यह मानकर देश और प्रदेश की जनता ने तय किया है कि हमें प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना हैं।