लठियानी,विनोद शर्मा:-
प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलना चाहिए।बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के रायपुर मैदान में मुख्य अतिथि विनोद शर्मा समाज सेवी एवं संवाददाता अतिथि थे। पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया इस रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा ही अपने अभिनय किया जाते हैं और उन्होंने बताया कि 1975 से लगातार शुद्ध रामायण का मंचन करके इस वर्ष 50 वे वर्ष में भी रामलीला का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
विनोद शर्मा ने कहा यह बहुत ही खुशी की बात है कि लगातार हर वर्ष शुद्ध रामलीला की जा रही है । उन्होंने कहा कि शुद्ध रामायण से जनता को प्रभु श्री राम जी की मर्यादा को दर्शा रहा है। और समाज को बेहतर बनाने पर मर्यादाओं को सीखने के लिए प्रेरित कर रहा हैं। श्री रामायण मंचन आनंद लेने के लिए बल्कि शिक्षा का एक भंडार है। और श्री रामायण मंचन के भाई को भाई प्रति प्यार को दर्शाता है। और हमें किस प्रकार समाज में हर व्यक्ति से मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए। विनोद शर्मा ने श्री रामलीला क्लब को सुझाव दिया कि रामलीला के इतिहास के बारे में एक पुस्तिका के माध्यम से समाज जानकारी देने का आह्वान किया दें । शर्मा ने कहा कि हर अभिभावक घर पर अपने बच्चो को श्री रामायण से संबंधित ज्ञान दें। और अपने बच्चो को ऐसा सक्षम बनाए। विनोद शर्मा ने रामलीला कमेटी से आह्वान किया की आप बच्चों से रामायण के बारे रामलीला के दौरान ही दिन के समय में भी प्रतियोगिता करवाई जाए। ताकि बच्चों को रामायण एवं प्रभु राम के बारे में अधिक जानकारी हो और उसमें पारितोषिक वितरण भी किया जाए । इस प्रकार की प्रतियोगिता से हमारा समाज और भी धार्मिक कार्यक्रमों की ओर अग्रसर होगा । विनोद शर्मा ने कहा कि श्री रामलीला क्लब और ऊंचाइयों को छुए। स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही बढ़िया अभिनय कर स्थानीय लोगों को शुद्ध रामायण के बारे में अवगत करवा रहे हैं । विनोद शर्मा ने रायपुर मैदान रामलीला क्लब को लगातार शुद्ध रामायण का मंचन के 50 वे वर्ष भी शुद्ध रामायण करवाने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रधान उज्जवल परमार , उप प्रधान पम्मी परमार , निर्देशक ईश्वर शर्मा ,सचिव पम्मा राणा संयोजक राकेश शर्मा, मानसिंह , अमन , दीपू , दर्शन , राजू , नरेश शर्मा ,लवली व स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे। उज्जवल परमार एवं कमेटी के सदस्यों ने बताया कि राम का अभिनय कार्तिक परमार , लक्ष्मण लवली शर्मा , वंश ढिल्लों सीता का , रावण का दीपक परमार , मानसिंह बंगा कुंभकरण ,पशु राम का अभिनय काला , राजीव धीमान हनुमान का अभिनय कर रहे हैं और भी कलाकार बहुत ही अच्छे ढंग अभिनय का प्रदर्शन कर रहे हैं ।