बंगाणा ,जोगिंद्र देव आर्य:-सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में प्राचार्य डॉ. लालसिंह पठानिया की अध्यक्षता में एवं अनीता रानी, हिन्दी प्राध्यापिका के संयोजन में समस्त विद्यार्थियों द्वारा सप्तदिवसात्मक हिन्दी पखवाड़ा का सम्पूर्ति सत्र आयोजित किया गया ।
इसके अन्तर्गत 5 प्रतियोगिताएँ एवं 8 प्रस्तुतियाँ हुई। जिनमें 120 विद्यार्थियों ने भाग ग्रहण किया । भाषण स्पर्धा में शिखा ने प्रथम, नेहा ठाकुर ने द्वितीय पलक शर्मा ने तृतीय, निबन्ध लेखन में महक सन्धु ने प्रथम, दिव्यांशु ने द्वितीय नेहा कुमारी ने तृतीय, पैंटिंग में रक्षित ने प्रथम, अंशिका चौहान ने द्वितीय समीर ने तृतीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कोमल तथा अंशिका शर्मा, द्वितीय सविता देवी, अंशिका चौहान तथा स्लोगन प्रतियोगिता में रक्षित ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय तथा अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में डॉ. केदार दत्त पुरोहित, डॉ. रविदत्त शर्मा, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. कृष्णा देवी, डॉ. मुकेश कुमार, रवि लेखाकार, विपिन पटियाल, अञ्जु बनियाल, डॉ. हरेकृष्ण झा, संध्या देवी, पूजा शर्मा, ममता देवी, रीता देवी , विजय शर्मा, अनुज एवं डॉ. प्रीतम सिंह सहित समस्त विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।