जवाली, राजेश कतनौरिया:-बिकास खँड फतेहपुर के 1649 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत पहली किस्त विभाग द्बारा डाल दी गई है । इस बारे जानकारी देते हुए बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद अत्री ने बताया बिकास खँड फतेहपुर के कुल 3345 लाभार्थियों का नाम प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत स्वीकृत हुआ था ।।
जिनमे से 1649 लाभार्थियों के खाते में 65 हजार रु के हिसाब से पहली किस्त डाल दी गई है ।कहा अभी तक स्वीकृत हुई सूची में से लगभग 1000 लाभार्थियों के नाम पर संशय बना हुआ है जिसकी रिपोर्ट पंचायतों द्बारा मांगी गई है ।बताया विभाग द्बारा ऊक्त लाभार्थियों में से अभी तक 2248 लाभार्थी सैक्शन कर दिए गए है।जिनमे से 1649 लाभार्थियों को पहली किस्त मिली है ।