नालागढ़,स्वस्तिक गौतम:- एडमिशन के नाम पर फर्जी स्लिप देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को नालागढ़ पुलिस ने चंबा के चुराह से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
नालागढ़ में 17 सितंबर को रख घनसोत के प्रिंस ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चंबा के चुराह क्षेत्र के व्यक्ति नरेंद्र शर्मा ने उसे स्वामी विवेकानंद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिलाने की बात कही। उसने इसके लिए डेढ लाख रुपये मांगे। साथ ही उसे यह आश्वासन दिया गया था कि उसके इसकी बाकायदा रसीद दी जाएगी। आरोपी ने प्रिंस को झूठी रसीद दे ही। जब प्रिंस का एडमिशन नहीं हुआ तो उसने नरेद्र् शर्मा से संपर्क किया। नरेंद्र शर्मा ने झूठी रसीद देने की बात स्वीकार कर ली थी लेकिन पैसा नही लौटा रहा था।जिस पर प्रिसं ने इसकी शिकायत नालागढ़ थाने में की। पुलिस ने इस मामले में चुराह से नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।