चण्डीगढ़ ,पुनीत महाजन
1 अगस्त को मां के दूध के बारे में जानकारी दी गई उसमें कुंजम भटनागर को सेकंड प्राइस दिया गया उसने मां के दूध के बारे में कुछ अच्छी बातें बताई गई बहुत अच्छी जानकारी दी गई और उसको सारे स्टाफ ने मिलकर उसको बहुत ज्यादा बधाई दी और सब लोगों ने उसका अच्छा स्वभाव और सब पेशंटों से अच्छा बर्ताव करती है
यह गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्र है जिसने प्रथम प्रथम आकर फर्स्ट प्राइज उसको दिया गया यह प्राइस उसको जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में दिया गया जोनल अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट राजेश गुलरिया के हाथों से दिया गया और उसको आगे कामयाबी और तरक्की के लिए बहुत शुभकामनाएं दी गई कुंजन भटनागर जो नगरोटा भगवा की रहने वाली है और यह बहुत लगन और मेहनत से नर्सिंग का कोर्स कर रही है उसकी बचपन से यही इच्छा थी कि मैं स्टाफ नर्स बने और अस्पताल में जाकर सब की सेवा करूं यह शुरू का उसका यह ख्वाब था और उसको गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज में एडमिशन मिल गई और आप भी वह लोगों को बहुत अच्छे तरीके से जो हॉस्पिटल में पेशेंट आते हैं बहुत अच्छे से ट्रीटमेंट करती है उनको बहुत अच्छे से बताती है भगवान उसकी दिन दुगनी रात चौगुनी करें