हमीरपुर:-साईं सेंटर हमीरपुर में मंगलवार को फिटनेस की डोज एक घंटा रोज के तहत फिट इंडिया साइकलिंग प्रतियोगिता करवाई गई। साइक्लिंग प्रतियोगिता साईं सेंटर हमीरपुर से लेकर गांधी चौक तक करवाई गई। इसमें हमीरपुर शहर के युवाओं ने काफी संख्या में भाग लिया। बता दें कि देश के 1000 शहरों में फिट इंडिया साइकलिंग का शुभारंभ देश के खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को किया, ताकि हर मंगलवार को देश के युवा कम से कम आधा घंटा तक साइक्लिंग चला कर स्वस्थ भारत की ओर अपना कदम बढ़ाएंगें।
साईं सेंटर हमीरपुर के डिप्टी डायरेक्टर मनोज आवटी ने साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गांधी चौक में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतिभागियों को टीशर्ट, टोपी और रिफ्रेशमेंट के तौर पर जूस और केले भी वितरित किए गए।उन्होंने युवाओं को रोजाना आधे घंटे तक साइक्लिंग चलाने के लिए प्रेरित किया और दूसरे युवाओं को भी इस इवेंट भी शामिल होने का आह्वान किया गया। इस दौरान हमीर साइक्लिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी और साईं सेंटर के कोच काफी संख्या में मौजूद रहे।