Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
Homeelectionफील्ड में लगातार सक्रिय रहें निगरानी टीमें, तत्काल भेजें कार्रवाई की अपडेट...

फील्ड में लगातार सक्रिय रहें निगरानी टीमें, तत्काल भेजें कार्रवाई की अपडेट – जिला निर्वाचन अधिकारी

ऊना,ज्योति स्याल

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने जिले में तैनात सभी निगरानी टीमों को लगातार फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए उन्हें तत्काल कार्रवाई की अपडेट भेजना सुनिश्चित बनाने को कहा है। उन्होंने सोमवार को सहायक व्यय पर्यवेक्षकों, उड़न दस्तों तथा स्थैतिक निगरानी टीमों के प्रभारियों की ऑनलाइन बैठक लेते हुए कहा कि मतदान से पहले के बचे ये 10-11 दिन विशेष चौकसी बरतने तथा तत्परता एवं सक्रियता से अपने दायित्व निभाने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि वे खुद औचक निरीक्षण करके निगरानी टीमों की कार्यप्रणाली को देखेंगे।
जतिन लाल ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित बनाने तथा जनता में संपूर्ण व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि सभी एफएसटी, एसएसटी के साथ साथ वीडियो अवलोकन टीमें जमीनी स्तर पर सक्रियता से कार्य रहें। टीमें मौके पर की कार्रवाई की अपडेट भेजती रहें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस, कर एवं आबकारी तथा सेंट्रल जीएसटी की टीमों को निर्देश दिए कि वे भी लगातार फील्ड में हरकत में रहें तथा अपनी त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!